बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आदिवासियों को दिया गया समेकित कृषि प्रणाली का प्रशिक्षण, शुष्क जलवायु में बताए गए खेती के तरीके - आदिवासी समुदाय

आदिवासी समुदाय के किसानों को समेकित कृषि प्रणाली के तहत उन्नत तकनीक से खेती करने के टिप्स दिए गए. जिसमें पशु प्रबंधन से लेकर फलदार पौधे लगाने के तरीके से अवगत कराया गया.

banka
प्रशिक्षण प्राप्त करते किसान

By

Published : Jan 30, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 12:23 PM IST

बांका: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र बांका में आदिवासी उपयोजना के तहत सौ से अधिक आदिवासी समुदाय के किसानों को पशु, उन्नत खेती और पौधा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह समन्वयक डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि आदिवासी उपयोजना के सभी को समेकित कृषि प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस समुदाय के किसानों को पशुओं के रखरखाव से लेकर कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गई. धान, गेहूं और हरी सब्जी की फसल के साथ-साथ फलदार पौधे के बेहतर प्रबंधन के बारे में भी अवगत कराया गया.

प्रशिक्षण प्राप्त करते किसान

मवेशी के टीकाकरण की दी गई जानकारी
वहीं, पशु वैज्ञानिक डॉ. धर्मेंद्र ने किसानों को मवेशी संबंधी परेशानियां को दूर करने के लिए किसानों को जानकारी दी. साथ ही उसके रखरखाव और टीकाकरण करने की विधि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

शुष्क जलवायु के अनुसार खेती की सलाह
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह समन्वयक डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि बांका की जलवायु शुष्क है. यहां आम, नींबू, अमरूद, कटहल जैसे फलदार पौधे की खेती अधिक मात्रा में की जा सकती है.

Last Updated : Jan 30, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details