बांका: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसमें कृषि विज्ञान केंद्र अहम भूमिका निभा रहा है. इसी कड़ी में कृषि विज्ञान केंद्र बांका में आदिवासी उपयोजना के तहत सौ से अधिक आदिवासी समुदाय के किसानों को पशु, उन्नत खेती और पौधा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह समन्वयक डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि आदिवासी उपयोजना के सभी को समेकित कृषि प्रणाली को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस समुदाय के किसानों को पशुओं के रखरखाव से लेकर कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गई. धान, गेहूं और हरी सब्जी की फसल के साथ-साथ फलदार पौधे के बेहतर प्रबंधन के बारे में भी अवगत कराया गया.