बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका SP ने 18 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला, विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया कदम - banka news

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया रविवार को 18 पुलिस अधिकारियों को जिले के विभिन्न थानों में तबादला किया गया है. अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को इधर से उधर किया है.

बांका SP
बांका SP

By

Published : Jul 12, 2020, 10:54 PM IST

बांका: जिले की विधि व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रविवार को 18 पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है. स्थानांतरित अधिकारी को नए पदस्थापन वाले जगह पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि जिले में विधि को बेहतर बनाने के उद्देश्य यह बदलाव किया गया है.

तबादले की पूरी लिस्ट:-

  • सअनि सुनील कुमार, थाना लेखक, अमरपुर से आनंदपुर ओपी
  • सअनि राजेश कुमार, थाना लेखक, बेलहर से अमरपुर थाना
  • सअनि रंधीर कुमार, थाना लेखक, बौंसी से बेलहर थाना
  • सअनि शिवनारायण पासवान, थाना लेखक ,रजौन से खेसर ओपी
  • सअनि नागेंद्र प्रसाद ,थाना लेखक, खेसर ओपी से रजौन थाना
  • सअनि भगवान चौधरी, अनुसंधान इकाई, बांका थाना से नवादा सहायक थाना
  • सअनि लक्ष्मण साह, थाना लेखक, नवादा सहायक थाना से बांका थाना
  • पुअनि अरुण कुमार, अनुसंधान इकाई ,बौंसी से कटोरिया थाना
  • पुअनि सचिदानंद दुबे-द्वितीय अपर थानाध्यक्ष, अनुसंधान इकाई आनंदपुर ओपी से फुल्लीडुमर ओपी
  • पुअनि उमेश कुमार प्रसाद, पुलिस केंद्र बांका से अनुसंधान इकाई रजौन थाना
  • सअनि कुमार राजीव रंजन ,अनुसंधान इकाई बेलहर से रजौन थाना
  • पुअनि सुरेश पंडित, अनुसंधान इकाई रजौन से सुईया थाना
  • सअनि तपेश्वर पंडित, अनुसंधान इकाई रजौन से बेलहर थाना
  • सअनि भूषण प्रसाद सिंह, अनुसंधान इकाई कटोरिया से थाना लेखक बौंसी थाना
  • पुअनि सच्चिदानंद दुबे प्रथम, थाना लेखक, बांका से अनुसंधान इकाई बौंसी थाना
  • पुअनि राजेंद्र प्रसाद, एंटी लिकर टास्क फोर्स, बांका से अनुसंधान इकाई बांका थाना
  • सअनि राज कुमार भारती, पुलिस केंद्र बांका से एंटी लिकर टास्क फोर्स बांका
  • पुअनि विमल कुमार दास ,पुलिस के अंदर बांका से एंटी लिकर टास्क फोर्स बांका

    24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश
    एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस महकमा को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से रविवार को 18 पुलिस अधिकारियों को जिले के विभिन्न थानों में तबादला किया गया है. उन्होंने पुलिस की चौकसी बढ़ाने तथा अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को इधर से उधर किया है. सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details