बांकाःबालू के अवैध खनन को रोकने में असफल होने पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को निलंबित (Banka SP Suspend Rajoun SHO Buddhadev Paswan) कर दिया है. जबकि रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला कर एसपी कार्यालय में एलएलटीएफ का प्रभारी बनाया गया है. इस कार्रवाई को एसडीपीओ डीसी श्रीवास्ताव पर रजौन में बालू माफियाओं के हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बांका में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, SDPO के सिर में लगे तीन टांके
निलंबित रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके स्थान पर नीरज तिवारी को रजौन थाने की कमान दी गया है. वहीं रजौन में राजेश कुमार के स्थान पर एलएलटीएफ प्रभारी अजीत कुमार सिंह की तैनाती की गई है.