बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में अवैध बालू खनन मामले में रजौन थानाध्यक्ष निलंबित, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला - एसडीपीओ डीसी श्रीवास्ताव

बालू के अवैध खनन के मामले में बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को निलंबित (Rajoun SHO Buddhadev Paswan Suspend) कर दिया है. साथ ही रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला कर बांका जिला मुख्यालय भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में अवैध बालू खनन
बांका में अवैध बालू खनन

By

Published : Feb 5, 2022, 10:53 AM IST

बांकाःबालू के अवैध खनन को रोकने में असफल होने पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को निलंबित (Banka SP Suspend Rajoun SHO Buddhadev Paswan) कर दिया है. जबकि रजौन के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला कर एसपी कार्यालय में एलएलटीएफ का प्रभारी बनाया गया है. इस कार्रवाई को एसडीपीओ डीसी श्रीवास्ताव पर रजौन में बालू माफियाओं के हमले से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बांका में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, SDPO के सिर में लगे तीन टांके

निलंबित रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उनके स्थान पर नीरज तिवारी को रजौन थाने की कमान दी गया है. वहीं रजौन में राजेश कुमार के स्थान पर एलएलटीएफ प्रभारी अजीत कुमार सिंह की तैनाती की गई है.

ज्ञात हो कि हाल के दिनों में बस रोककर बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर पार कराने का वीडियो वायरल हुआ था. साथ ही इलाके के कई घाटों पर अवैध खनन की शिकायत एसपी को मिली थी. एसपी अरविद कुमार ने एसडीपीओ डीसी श्रीवास्ताव को शिकायतों की जांच के लिए रजौन भेजा था. जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ को बालू माफिया ने अपना निशाना बनाते हुए हमला कर दिया था. मामले में रजौन थानाध्यक्ष बीडी पासवान की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही थी.

ये भी पढ़ें-बांका में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हवलदार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

ये भी पढ़ें- Bihar Police Transfer: बड़े पैमाने पर हुआ मगध क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details