बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में टाइगर मोबाइल से छीनी गई दोनों पिस्टल बरामद, 5 को पुलिस ने दबोचा - Banka SDPO Bipin Bihari

बांका अमरपुर थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल के जवानों का अपराधियों द्वारा दो पिस्टल छीने जाने के बाद बांका पुलिस ने छापेमारी कर दोनों पिस्टल को बरामद करते हुए कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी.

बांका में एस डी पी ओ बिपिन बिहारी ने टाईगर मोबाइल से छीनी गई दोनों पिस्टल बरामदगी मामले में की प्रेस वार्ता
बांका में एस डी पी ओ बिपिन बिहारी ने टाईगर मोबाइल से छीनी गई दोनों पिस्टल बरामदगी मामले में की प्रेस वार्ता

By

Published : Nov 13, 2022, 8:26 PM IST

बांका: बांका के अमरपुर फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव (Maulanachak village of Amarpur block) पुलिस की टीम गई थी. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के साथ मारपीट और पिस्टल छीनने की घटना हुई थी. मामले में हुई कार्यवाही की सडीपीओ बिपिन बिहारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 9 नवम्बर को लालमोहन गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए टाईगर मोबाईल जवान महेंद्र कुमार सिंह और मुकेश कुमार को भेजा गया था.

ये भी पढ़ें : बांका: बीए पार्ट 1 की छात्रा ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी:एसडीपीओ कार्यालय में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी (Banka SDPO Bipin Bihari) ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि अमरपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 539/22 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मौलाना चक गांव के लालमोहन गोस्वामी के घर मामले की जांच करने टाईगर मोबाईल के सिपाही महेंद्र कुमार सिंह और मुकेश कुमार को भेजा गया था. लालमोहन गोस्वामी टाइगर मोबाइल को देखते ही भागने लगे तथा हल्ला करने लगे कि बदमाश है. इसी बीच उसके परिजन और ग्रामीण के द्वारा दोनों सिपाही के साथ मारपीट कर उनका मोबाईल, चेन,और सरकारी दो लोडेड पिस्टल लूट लिया. जिसके संबंध में अमरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव गयी थी पुलिस: दो दिन पूर्व फरार आरोपित लालमोहन गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए मौलानाचक गांव पुलिस की टीम गई थी. इस क्रम में टाइगर मोबाइल के जवान महेंद्र कुमार एवं मुकेश कुमार के साथ लालमोहन गोस्वामी सहित स्वजनों ने मारपीट कर दोनों के पिस्टल भी छीन लिए थे. इसी बीच घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकीदार के पुत्र के पहुंचने पर आरोपित सहित अन्य सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए थे.

"गुप्त सूचना के आधार पर नौ नवम्बर को वारेंटी लालमोहन गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए टाईगर मोबाईल जवान महेंद्र कुमार सिंह एवं मुकेश कुमार को भेजा गया था ":- एएसडीपीओ बिपिन बिहारी

बांका पुलिस ने दोनों पिस्टल को किया बरामद:एस पी डॉक्टर सत्यप्रकाश (Banka SP Dr Satyaprakash) के निर्देश के बाद बांका एसडीपीओ के नेतृत्व में तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी की मदद से अमरपुर और बांका पुलिस ने दोनों पिस्टल को बरामद कर लिया. मुख्य आरोपी लालमोहन गोस्वामी को एक पिस्टल के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष रीता कुमारी और अन्य बांका पुलिस ने शहर के तारा मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. लालमोहन गोस्वामी के निशानदेही पर मौलानाचक निवासी मनोज गोस्वामी,, पांडव गोस्वामी, सोनी कुमारी और जहरीला देवी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद दूसरे पिस्टल को भी लालमोहन गोस्वामी के घर से बरामद कर लिया गया. एएसडीपीओ ने बताया कि दो पिस्टल 10 राउंड गोली और एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : बांकाः आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, पिस्टल और मोबाइल फोन छीना!

ABOUT THE AUTHOR

...view details