बांका:कोरोना महामारीको लेकर लोग पूरी तरह से सहमे हुए हैं. जीवन रक्षक दवाई की खरीदारी को लेकर लोगों में होड़ मची हुई है. दवाई की कालाबाजारी को लेकर भी अफवाह उड़ने लगी है. कोरोना को लेकर कई दुकानों में कालाबाजारी और बिल पर दवा नहीं देने की सूचना पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने सोमवार की देर शाम शहर के आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की.
मेडिकल स्टोर पर एसडीएम ने की छापेमारी, बिना पर्ची के दवा देने पर 20 दिन सील होगी दुकान - बांका में दवा की कालाबाजारी
कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन ने मुस्तैदी दिखानी शुरू कर दी है. बिना पर्ची दवाई देने वाले मेडिकल दुकानों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. एसडीएम ने छापेमारी की जिसके बाद दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. अगर कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो उसका मेडिकल स्टोर 20 दिन के लिए सील होगा.
यह भी पढ़ें: एक्शन में सीएम नीतीश: कोविड पर हाईलेवल मीटिंग के बाद उतरे पटना की सड़कों पर
बगैर डॉक्टरी पर्चे के दवाई देने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के प्रमुख दवा विक्रेताओं की दुकान में उपलब्ध दवाओं को चेक किया गया. साथ ही फिजीशियन सैंपल की भी जांच भी की गई. ताकि फिजिशियन सैंपल की बिक्री ग्राहकों को न की जा सके. जिस दुकान में दवा का बिल नहीं दिखाया गया, उस दुकानदार को सख्त हिदायत दी गई. एसडीएम ने बताया कि बिना डॉक्टरी पर्चे और बगैर बिल के दवा देने वाले विक्रेता पर कार्रवाई करते हुए 20 दिन उसके दुकान को सील कर दिया जाएगा.
दवा की कालाबाजारी नहीं की जाएगी बर्दाश्त
एसडीएम ने बताया कि शहर के टिया साह मेडिकल, गोविंद मेडिकल हॉल, चमन शाह सहित आधा दर्जन मेडिकल दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव और ड्रग इंस्पेक्टर शिव नारायण प्रसाद मौजूद रहे. एसडीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर दवा की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जांच में अगर गड़बड़ी पायी गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शहर में दवा दुकानों में छापेमारी की खबर सुनते ही दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने समय से पूर्व ही दुकान बंद कर दिया.