बांका: जिले में लगातार कोराना संक्रमण फैल रहा है. बुधवार को कोरोना के तीन मरीज की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक नए मरीज मिले हैं. मरने वालों में एक शिक्षक भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन एक्टिव है. डीएम सुहर्ष भगत ने सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार खुला रखने का निर्देश दिया है. डीएम से निर्देश मिलते ही सभी अधिकारी हरकत में आ गए हैं. सुबह समय से पहले खुले दुकानों को एसडीएम ने बंद करा दिया.
यह भी पढ़ें-NMCH में फिर जूनियर डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार, कहा- 'जब तक सुरक्षा नहीं, तब तक काम नहीं'
तय समय पर दुकानों को कराया गया बंद
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने कहा "शाम चार बजे तक ही दुकान खुला रखने का निर्देश जारी किया गया है. इसी के आलोक में शाम को सड़क पर उतरकर दुकानों को बंद कराया गया. दुकानदारों को समय के अनुसार दुकान खोलने और बंद करने की हिदायत दी गई है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं."
इमरजेंसी सेवा रहेगी बहाल
"इमरजेंसी सेवा वाली दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखना है. बाजार के सब्जी मंडी में कई दुकानें खुली पाईं गईं, जिन्हें बंद करवाया गया. दुकानदारों द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है."- मनोज कुमार चौधरी, एसडीएम, बांका
यह भी पढ़ें-ये है पटना एयरपोर्ट का हाल: भीड़ देख सहम जाते हैं यात्री, नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन