बांका: बिहार के बांका जिले के इंग्लिशमोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग पर इंग्लिश नवटोलिया गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक बालक रबिन उर्फ पांचू पंजियारा का पुत्र राहुल कुमार पंजियारा था. छठी कक्षा का छात्र था. घटना के बाद चालक, ट्रक लेकर भाग गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों ने चालक को गिरफ्तार करने तथा पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. घटनास्थल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
कैसे हुआ हादसा: घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल कुमार पंजियारा टोटो से इंग्लिशमोड़ चौक से वापस घर लौट रहा था. टोटो से असंतुलित होकर अचानक सड़क पर गिर गया. इसी दौरान पीछे से तेजगति से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक से ट्रक का पीछा किया. लेकिन, ट्रक चालक तेजगति से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. हादसे की सूचना मिलने पर अवर थानाध्यक्ष पवन कुमार, दारोगा मनोज पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
परिजनों को रो रोकर था बुरा हालः हादसे की सूचना पर राहुल के परिजन मौके पर पहुंचे. उसकी मां अनिता देवी एवं अन्य परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई. पुलिस के काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. तब पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद टोटो चालक इंग्लिश नवटोलिया गांव के अरुण पंजियारा भी मौके से भागने में सफल रहा. मृतक के स्वजन ने आरोप लगाया कि टोटो चालक ने साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है.