बांका: बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में दो बड़ी घटनाएं बांका से सामने आई है. पहली घटना में एक नाबालिग को दरिंदे घर से उठाकर ले गए और उसके साथ हैवानियत की. वहीं दूसरी घटना को तब अंजाम दिया गया जब लड़की शौच के लिए गई थी. दुष्कर्म के बाद लड़की को मारने की कोशिश की गई. फिलहाल लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
नाबालिग को घर से उठाकर किया रेप: पहली घटना बौंसी प्रखंड की है. बंधुवा कुरावा सहायक थाना क्षेत्र में लड़की अपने घर में अकेली थी. इसका फायदा उठाकर दो युवकों ने उसे किडनैप कर लिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही युवकों ने लड़की को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल दोनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है. दोनों की उम्र 28 साल और 26 साल है.
पानी पीने के बहाने घर में घुसे: बताया जाता है कि एक हफ्ते पहले इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया था. लेकिन धमकी के कारण पीड़ित और उसके परिजन पुलिस के पास जाने से कतरा रहे थे. फिर नाबालिग ने हिम्मत जुटाई और अपनी मां के साथ रविवार को बंधुऔ कुरावा थाना पहुंच गई. पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है. मामला सामने आते ही दोनों आरोपी युवक घर से फरार हो गए हैं. पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृति का है. दोनों युवक घर में पानी पीने के बहाने घुसे और फिर नाबालिग को जबरन उठाकर ले गए. बहियार में लड़की के साथ हैवानियत की गई और किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई. फिलहाल दोनों युवक की तलाशी के लिए छापेमारी की जा रही है.