बांका (अमरपुर): जिले के अमरपुर प्रखंड की पुलिस ने सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया. इस बाइक चेकिंग अभियान में दर्जनों ऐसे बाइक सवार को पुलिस के द्वारा रोका गया, जो सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरे. वहीं, जिनके पास सारे जरूरी कागजात उपलब्ध नहीं थे, उन दर्जनों बाइक जब्त करते हुए थाना परिसर लाया गयी.
बांका: अमरपुर पुलिस के बाईक चेकिंग अभियान में कई बिना हेलमेट व मास्क के कई धराए - Banka police started bike checking campaign
जिले की अमरपुर पुलिस ने बगैर मास्क व हेलमेट के कई वाहन चालकों का चलान काटा. वहीं, इस बाइक चेकिंग अभियान में दर्जनों बाइक को जब्त कर थाने ले आई.
![बांका: अमरपुर पुलिस के बाईक चेकिंग अभियान में कई बिना हेलमेट व मास्क के कई धराए बांका](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9638750-714-9638750-1606138795351.jpg)
वाहक चेकिंग करते अमरपुर पुलिस के जवान
अमरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चेकिंग के तहत चालकों का मास्क, हेलमेट, जरूरी कागजात की जांच की गई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि विशेष चैकिंग अभियान के तहत बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया है.
थाना अध्यक्ष अरिवंद कुमार राय ने आम लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए बाजार निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें.