बांका: भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर शुक्रवार शाम एक कंटेनर से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद (Liquor seized in Banka) की गयी है. इस मामले में हरियाणा के करनाल के कंटेनर चालक सुमित कुमार एवं उसके खलासी सोनीपत के दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डाक पार्सल गाड़ी के कंटेनर के ऊपर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखा हुआ था.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त, चार ड्राइवर गिरफ्तार.. माफियाओं में हड़कंप
कैसे पकड़ी गयी शराबः इस मामले में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि कंटेनर से शराब की डिलीवरी के लिए भागलपुर ले जाने कि उन्हें सूचना मिली थी. उन्होंने भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान बौंसी की तरफ से आ रहे कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. पुलिस वाहन से उसका पीछा कर कुछ दूरी के बाद कंटेनर को रोक लिया गया. कंटेनर के अंदर छिपे तहखाने की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली. तहखाने को काटने के लिए गैस कटर मंगाना पड़ा था. तहखाने से विभिन्न कंपनियों के एक सौ से अधिक पेटी शराब बरामद की गयी.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर में पुलिस नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो में छुपाई गई थी शराब, तस्करों के तरीके से सभी दंग
रांची से भागलपुर लायी जा रही थी शराबः गिरफ्तार चालक सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से सोफा सेट लेकर रांची आया था. जिसके बाद रांची से उसके मालिक द्वारा कंटेनर को भागलपुर पहुंचाने के लिए बोला गया. भागलपुर से कुछ सामान लेकर हरियाणा जाने की बात बताई गई. इस बाबत एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि लगभग 2000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. अब पुलिस कंटेनर के नम्बर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है. साथ ही चालक द्वारा बताए गए जगहों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है, जिससे इस मामले में शामिल अन्य तस्करों का भी पता लगाया जा सके.