बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका पुलिस ने बरामद की 34 पेटी अंग्रेजी शराब, दो गिरफ्तार - police at work

बिहार के बांका में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग अभियान के क्रम में एक ऑटो से 34 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है.

बांका पुलिस की कार्रवाई
बांका पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 26, 2020, 3:46 PM IST

बांका (कटोरिया) : जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑटो से 34 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के संयुक्त निर्देश पर अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया था.

मामले में पुलिस ने ऑटो में लोड शराब, चालक और तस्कर को घर दबोचा है. गिरफ्तार किया तस्कर झारखंड के धनबाद जिला निवासी प्रमोद कुमार साह बताया जा रहा है. जानकारी मुताबिक, शराब की बड़ी खेप गिरिडीह से सुल्तानगंज ले जाई जा रही थी.

बांका पुलिस की कार्रवाई

कटोरिया-देवघर मार्ग पर हुई कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सअनि बिपिन प्रसाद यादव और पुलिस जवानों के सहयोग से कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर इनारावरण जंगल के निकट चेकिंग अभियान लगाया. इस चेकिंग अभियान के तहत ऑटो से शराब की बरामदगी हुई है. जानकारी मुताबिक पुलिस को देखकर ड्राइवर ने गाड़ी भगाने लगा. लिहाजा, पुलिस टीम ने पीछा करते हुए सभी को धर दबोचा. इस ऑटो में गद्दे लदे हुए थे. पुलिस ने जैसे ही गद्दों की परत हटाई, पूरा मामला साफ हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details