बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बालू माफियाओं का सरगना गिरफ्तार - Kingpin of sand mafia

बांका से बालू माफियाओं के सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है. अकेले बांका थाने में सरगना पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Breaking News

By

Published : Nov 20, 2020, 5:17 PM IST

बांका: बिहार में अवैध बालू खनन का कारोबार तेजी के साथ हो रहा है. पुलिस इसे रोकने के लिए सक्रिय है. इसी सक्रियता के चलते बांका से पुलिस ने बालू का सबसे बड़ा माफिया धर दबोचा गया है. पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर बालू खनन पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इस टीम ने बालू माफियाओं के सरगना को धर दबोचने में सफलता हासिल की है.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू माफियाओं के सरगना मजलिशपुर गांव निवासी विभीषण यादव को गिरफ्तार कर लिया है. विभीषण यादव पर सिर्फ बांका थाने में दस मामले दर्ज हैं. बावजूद इसके, वो काफी दिनों से पुलिस की पकड़ से दूर था और बालू के अवैध करोबार को धार दे रहा था.

विभीषण यादव (बालू माफिया)

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने एक टीम गठित कर सरगना की गिरफ्तारी के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए विभीषण को धर दबोचा. पुलिस विभीषण की गिरफ्तारी को बहुत बड़ी सफलता मान रही है.

  • विभीषण यादव का बांका जिले के अधिकतर बालू घाटों पर एक छत्र राज था.
  • वह बालू के अवैध उत्खनन भंडारण और परिचालन के कारोबार का सरगना था.
  • आरोपित पर बांका थाना कांड संख्या-240/18, 360/18, 368/18, 372/18, 829/18, 144/19, 476/19, 895/19, 124/20 मामले दर्ज हैं.
  • विभीषण पर अवैध उत्खनन, भंडारण, परिचालन में संलिप्त रहकर अकुल संपत्ति को जमा करने का आरोप है. अकुल सम्पत्ति के लिए भी सम्बंधित विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details