बांका: जिले में18 अप्रैल को द्वितीय चरण में चुनाव होना है. दो चुनावी बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस-प्रशासन सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. पोलिंग बूथ पर हर वक्त पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.
बांका के एसपी ने मतदान अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, बूथों पर पोलिंग टाइम खत्म होने के बाद मतदाताकर्मी ईवीएम मशीन के साथ रहेंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक का है.
बांका- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के साथ -साथ जवानों की गश्ती तेज - लोकसभा चुनाव
बांका में 18अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के मतदान को लेकर बांका एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की गश्ती तेज कर दी है. वहीं सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.
मतदान अधिकारियों को दी नसीहत
उन्होंने अधिकारियों को साफ कहा कि मतदान के शुरू होने से लेकर मतदान के अंत तक, सभी मतदाताकर्मी अपने साथ ईवीएम मशीन की रक्षा करेंगे. कोई भी व्यक्ति ईवीएम मशीन के साथ नहीं छेड़छाड़ नहीं करेंगे और कोई भी व्यक्ति ईवीएम को नहीं छोड़ेगा. साथ ही मशीन लाने का आदेश दिया गया.
एसपी ने दिया दिशा-निर्देश
एसपी ने कहा कि सभी को दिशा -निर्देश दे दिया गया है कि सभी लोग उनको हर वक्त फॉलो करेंगे. किसी भी तरह की घटना घटती है, तो तुरंत कंट्रोल रूम में सूचित करेंगे. जिसपर पुलिस आगे की कार्यवाई कर सके.