बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः एक्शन में दिखी पुलिस, कई जगहों पर की गई छापेमारी में शराब की बड़ी खेप बरामद - लाइन होटल

एसडीएम मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में रविवार की शाम बड़ी करवाई की गई है. दो अलग-अलग थाना क्ष्रेत्र में की गई करवाई में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही एक लाइन होटल से छापेमारी के क्रम में शराब भी बरामद किया गया है.

banka
एक्शन में दिखी पुलिस

By

Published : Apr 19, 2021, 1:50 AM IST

बांकाःएसडीएम मनोज कुमार चौधरीके नेतृत्व में रविवार की शाम बड़ी करवाई की गई है. दो अलग-अलग थाना क्ष्रेत्र में की गई कर्रवाई में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही आधा दर्जन मोबाइल भी इस दौरान जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्रअंतर्गत भलजोर चेक पोस्ट के पास स्थित बाराहाट निवासी रवि साह के शिव पार्वती लाइन होटल में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने छापेमारी की है. छापेमारी के क्रम में 59 बोतल विदेशी शराबसहित 35 शराब की खाली बोतल बरामद की गई है. साथ ही पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है। इसके अलावा आधा दर्जन मोबाइल भी जब्त किया है. हालांकि छापेमारी के दौरान होटल संचालक रवि साह फरार होने में सफल रहा है.

इसे भी पढ़ेंःअवैध बालू घाटों पर प्रशासन की छापेमारी, 11 ट्रैक्टर सहित एक लोडर जब्त

बौंसी के अलावा बाराहाट के तीन ठिकानों पर की गई छापेमारी
बौंसी में छापेमारी करने के उपरांत पुलिस टीम बाराहाट पहुंची. जहां रवि साह के घर सहित दो अन्य घरों में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने बाराहाट मुख्य बाजार स्थित एक मिठाई कारोबार से संबंधित परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया. इन लोगों से पुलिस देर शाम तक पूछताछ करती रही. देर शाम ही महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. सूत्रों के मुताबिक हिरासतमें लिए गए परिवारों के करीबन आधा दर्जन मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है. जब इस मामले के बारे में पुलिस से पूछा गया ती पुलिस की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.

अवैध कारोबार में संलिप्त है होटल संचालक रवि साह
इस मामले को लेकर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने सिर्फ इतना बताया कि शिव पर्वती लाइन होटल में छापेमारी की गई तो वहां से शराब के साथ-साथ शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गईं. वही उन्होंने होटल में बाल मजदूरी करवाने की भी बात कही, साथ ही बायपास तरीके से बिजली जलाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि होटल संचालक रवि साह मौके से फरार हो गया है. बालू के अवैध कारोबार में भी रवि साह का नाम आ रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारीकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details