बांका: पुलिस ने जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर हत्या, लूट और बमबाजी सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बाराहाट थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान और बौंसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने धोरैया निवासी अवधेश चौहान और बाराहाट निवासी मिथिलेश ठाकुर को गिरफ्तार किया.
दोनों अपराधियों के पास से कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद हुआ है. बता दें कि दोनों अपराधी किसी सीएसपी केंद्र को लूटने का प्रयास कर रहे थे.
अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी मार्च में जमानत पर हुआ था रिहा
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अवधेश चौहान और मिथिलेश ठाकुर दोनों ही शातिर अपराधी हैं. दोनों के खिलाफ धोरैया, बांका और बाराहाट में कई मामले दर्ज हैं. उन्होने कहा कि उनके तार झारखंड से भी जुड़े हैं. इस मामले में जांच की जा रही है. एसपी ने आगे बताया कि अवधेश चौहान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. मार्च में ही जमानत पर जेल से छूटा था. छुटने के बाद फिर से आपराधिक घटना में सक्रिय हो गया.
'स्पीडी ट्रायल चलाकर दिलाई जाएगी सजा'
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि हीरा मंडल की हत्या के पीछे भी इनका हाथ हो सकता है. इसकी भी जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि दोनों शातिर अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा. साथ ही अवधेश चौहान के जमानत खारिज करवाने की भी कार्रवाई की जाएगी.