बांका: जिले के टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन कुख्यात अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार को भी जब्त किया है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधी ने कई मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि इसमें दो शातिर लूटकांड, अपहरण, बमबाजी, सहित आधा दर्जन मामले में फरार था.
लोडेड पिस्टल सहित 3 गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी - banka town police
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिन 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भैरव सिंह, पवन कुमार यादव और अविश यादव शामिल हैं. इनमें से दो शातिर बदमाश हैं.
कार सहित बदमाश गिरफ्तार
एसपी अरविंद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टाउन थाना क्षेत्र के दोमुहान में तीनों कुख्यात अपराधी देखे गए हैं. सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा दल बल के साथ छापेमारी करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि तीनों की घेराबंदी भी कर ली गई. तीनों कार में सवार होकर भाग रहे थे, तभी कार सहित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.
थानाध्यक्षों को मिला आदेश
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिन तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें भैरव सिंह, पवन कुमार यादव और अविश यादव शामिल हैं. सभी पर गंभीर आरोप दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि तीनों अपराधियों में से दो पेशेवर हैं. एसपी ने बताया कि बांका में अपराध मुक्त बनाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.