बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड में भी बांका का रैन बसेरा वीरान, संचालन में खर्च होते हैं 50 हजार - cold in banka

Banka night shelter: बांका का रैन बसेरा चर्चा का विषय बना है. चर्चा इस बात की है कि ठंड बढ़ने के बावजूद रैन बसेरा बिल्कुल वीराना है. वहीं इसके संचालन में 50 हजार रुपये खर्च होते हैं. जानें पूरा मामला.

बढ़ती ठंड में भी बांका का रैन बसेरा वीरान
बढ़ती ठंड में भी बांका का रैन बसेरा वीरान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 5:14 PM IST

बांका: बिहार के बांका के अमरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निसाहयों का आश्रय स्थल रैन बसेरा वीरान पड़ा है. व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं होने से इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. हाल यह है कि पूरा रैन बसेरा खाली पड़ा हुआ है. जबकि रैन बसेरा के संचालन में प्रतिमाह कार्यरत कर्मी को 50 हजार रुपये से अधिक की राशि का नगर पंचायत द्वारा भुगतान भी किया जा रहा है.

बढ़ती ठंड में खाली है रैन बसेरा: इसके अलावा बिजली बिल एवं रखरखाव पर भी अतिरिक्त खर्च का भी बोझ है. रैन बसेरा का निर्माण शहर में गरीब तबके के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें सस्ते दर पर ठहरने और खाना देने के लिए किया गया है. लेकिन बढ़ते ठंड के बाद भी रैन बसेरा खाली पड़ा है.

क्या कहती हैं प्रबंधक कंचन शर्मा:इस पूरे मामले पर रैन बसेरा की प्रबंधक कंचन शर्मा का कहना है कि" पिछले एक महीने में 146 लोगों ने रैन बसेरा में ठहराव किया है. रैन बसेरा में 50 बेड हैं. यहां ठहरने आने वाले लोगों को निशुल्क बेड, कंबल आदि दिया जाता है. भोजन के लिए 40 रुपये शुल्क लिया जाता है. इसके अलावा प्रतिदिन दो निराश्रित को निशुल्क भोजन कराया जाता है."

प्रचार-प्रसार की कमी: रैन बसेरा का सही इस्तेमाल ना होने के पीछे का कारण प्रचार-प्रसार की कमी को माना जा रहा है. बकि रैन बसेरा के समीप रेफरल अस्पताल एवं निबंधन कार्यालय भी हैं, जहां प्रतिदिन तीन सौ से अधिक लोग आते हैं. खासकर रेफरल अस्पताल में यात्री शेड या फिर मरीज के स्वजन के लिए ठहरने की किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने से ठंड में ठिठुरने को लोग मजबूर हैं.

रैन बसेरा का सही का संचालन नहीं:बताते चलें कि रैन बसेरा का संचालन नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा किया जाता है. इस जिसे अमरपुर में स्वाभिमान स्वावलंबी सहकारी समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है. जिसमें प्रबंधक, दो केयर टेकर और एक नाइट गार्ड की भी तैनाती है. फिर भी रैन बसेरा का सही का संचालन नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है.

क्या कहती हैं मुख्य पार्षद रीता साहा : मुख्य पार्षद रीता साहा ने कहा कि रैन बसेरा में महिला एवं पुरूष के ठहरने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. निराश्रितों को निशुल्क ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था है. इस बढ़ते ठंड को लेकर रैन बसेरा में कबंल सहित अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं.

"इस रैन बसेरा के केयर टेकर को निराश्रितों एवं अन्य लोग जो ठहराव करते हैं, उन्हें सारी सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है. इस साथ ही प्रचार-प्रसार करने को भी कहा गया है."-रीता साहा,मुख्य पार्षद

ये भी पढ़ें :आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी, कड़ाके की ठंड में सो रहे लोगों को बांटा कंबल

ABOUT THE AUTHOR

...view details