बांका: जहां आम जनता कोरोना और लॉकडाउन से लगातार परेशानी झेल रही है. वही नेता चुनावी बयार में अपनी नैया लेकर निकल पड़े है. इस परेशानी के बीच अब नेताओं का ध्यान प्रवासी का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने से लेकर उससे वोट पाने की तैयारी में लग गया है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू को मजबूत करने और हर सीट पर अपनी पकड़ बनाने की जबाबदेही बनाने की कमान बांका सांसद गिरिधारी यादव को सौंपी गयी है. वहीं, सांसद की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.
'काम की बदौलत जनता से मांगने वोट'
इस संबंध में सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि जेडीयू एक बार फिर नीतीश कुमार के काम की बदौलत जनता से वोट मांगने जाएंगा. सांसद पहले बौसी प्रखंड के बलथरिया और कुशियारी में कार्यक्रम करेंगे. उसके बाद उनको बांका प्रखंड के रानीबांध, जेसरिया, लाडोमाटी में लोगों से मिलेंगे. 20 जून को सांसद चांदन के दौरे पर रहेंगे.