बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका सांसद गिरिधारी यादव को पांचों विधानसभा क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी, तैयारी शुरू - बांका लोकसभा क्षेत्र

बांका के जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए मोर्चा खोल दिया है. जेडीयू ने उन्हें संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है. इसके लिए सांसद अब लगातार जनता के बीच रहेंगे. वह सभी विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर लोगों को विकास कार्य समझाएंगे.

बांका
बांका

By

Published : Jun 18, 2020, 8:10 PM IST

बांका: जहां आम जनता कोरोना और लॉकडाउन से लगातार परेशानी झेल रही है. वही नेता चुनावी बयार में अपनी नैया लेकर निकल पड़े है. इस परेशानी के बीच अब नेताओं का ध्यान प्रवासी का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने से लेकर उससे वोट पाने की तैयारी में लग गया है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू को मजबूत करने और हर सीट पर अपनी पकड़ बनाने की जबाबदेही बनाने की कमान बांका सांसद गिरिधारी यादव को सौंपी गयी है. वहीं, सांसद की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.

'काम की बदौलत जनता से मांगने वोट'
इस संबंध में सांसद गिरधारी यादव ने कहा कि जेडीयू एक बार फिर नीतीश कुमार के काम की बदौलत जनता से वोट मांगने जाएंगा. सांसद पहले बौसी प्रखंड के बलथरिया और कुशियारी में कार्यक्रम करेंगे. उसके बाद उनको बांका प्रखंड के रानीबांध, जेसरिया, लाडोमाटी में लोगों से मिलेंगे. 20 जून को सांसद चांदन के दौरे पर रहेंगे.

उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत बुधवार से ही कर दी गई है. बांका प्रखंड के सनहौला में लोगों से मिलकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि अपने लगातार दौरे में वे लोगो से शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क लगाने के लिए भी जागरूक कर रहे है.

लोगों को करेंगे एकजुट
बांका लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले कटोरिया, बेलहर, अमरपुर, धोरैया, बांका पांचों विधानसभा क्षेत्रों पर जेडीयू को मजबूती प्रदान करने और सभी सीटों पर पार्टी की दावेदारी के साथ साथ सभी सीटों पर उनका जीत ही एकमात्र लक्ष्य होगा. इसके लिए वह हर तरफ से लोगों को एकजुट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details