बांका: जिले में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक महकमे में चहल-पहल शुरू हो गयी है. शनिवार को एसडीएम और रविवार को खुद डीएम सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के साथ सभी विभाग के अधिकारियों ने बांका जिले की धोरी से कटोरिया तक के कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने या नहीं होने की बात अलग है, लेकिन कांवरिया पथ को शुरू होने के आदेश मिलने से पहले ही चुस्त दुरुस्त करना हमारी जवाबदेही है.
बांका में श्रावणी मेले की तैयारी शुरू, DM ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण - एसपी अरविंद कुमार गुप्ता
बांका में डीएम और एसपी ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर धोरी से कटोरिया तक के कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.
डीएम ने कांवरिया पथ का किया निरीक्षण
डीएम ने बेलहर और कटोरिया प्रखंड के सभी कांवरिया पथ पर सारी सुविधा जल्द सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. जगह-जगह रुककर कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और सड़क पर बने गड्ढे और कांवरिया पथ के किनारे अतिक्रमण को मुख्य रूप से अपना निशाना बनाया. इस दौरान डीएम के साथ बेलहर और कटोरिया सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. जबकि रास्ते में आम लोगों ने डीएम के सामने पानी और बिजली की परेशानी भी बताई. कई जगह अतिक्रमण को हटाया गया है और जो बचे हैं, उन्हें हटाने का आदेश दिया गया. उन्होंने कांवरिया पथ कई जगह गड्ढे दूर करने की व्यवस्था, चापानल की व्यवस्था और अतिक्रमण को पूरी तरह हटाने का भी निर्देश दिया.
दुकानदारों में जगी उम्मीद
डीएम ने कहा कि बांका जिले में कांवरिया पथ सबसे लंबा होने के कारण जल्द इसकी तैयारी नहीं हो सकती है. इसलिए हम लोगों को इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी. ऐसे देवघर मंदिर खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. इसलिए श्रावणी मेला पर अभी भी ग्रहण लगा हुआ है. पूरे कांवरिया पथ पर कहीं भी किसी प्रकार की तैयारी नहीं चल रही है और पूरा कांवरिया पथ सुनसान पड़ा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारियों की लगातार पहल को देखते हुए कुछ दुकानदार में यह उम्मीद जग रही है कि अब इस साल भी कांवरिया पथ पर मेला लग सकता है.