बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023 : बांका डीएम ने खतरनाक छठ घाट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

Chhath Puja In Banka: बांका में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी हर कोई पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच बांका डीएम अंशुल कुमार ने जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नगर परिषद के सभापति अनिल सिंह भी मौजूद दिखे. वहीं, डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 9:27 PM IST

बांका: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच बुधवार को बांका डीएम अंशुल कुमार ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

जल्द कमियां दूर करने का निर्देश: मिली जानकारी के अनुसार, बांका डीएम ने जिले के एक दर्जन से ऊपर छठ घाटों का निरीक्षण किया. साथ ही जिस-जिस छठ घाटों पर कमियां पाई गई वहां के स्थानीय प्रशासन को निर्देश देखकर जल्द से जल्द कमियां दूर करने का निर्देश दिया. छठ घाटों पर व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था दुरुस्त करने का आदेश भी दिया गया है. वहीं, डीएम अंशुल कुमार और नगर परिषद के सभापति अनिल सिंह ने तारा मंदिर घाट, भयहरण स्थान घाट समेत अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां पर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली.

व्रतियों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता:डीएम ने कहा कि छठ व्रतियों के आने-जाने के लिए पथ बनाने को कहा गया है. संध्या अर्ध्य एवं सुबह अर्घ्य देने आने वाले व्रतियों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. इसके लिए भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. वहीं, इस दौरान डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

"सभी छठ घाटों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने को भी कहा गया है. वैसे छठ घाट जहां पर डूबने की संभावना बनी रहती है, या पानी अधिक होता है, वैसे स्थान पर गोताखोर और मास्टर तैराक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. अगर कही भी जिला में किसी घाट पर अगर कोई भी दिक्कत आती है तो तुरंत वहां के स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें."- अंशुल कुमार, डीएम, बांका.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: छठ घाटों के लिए पार्किंग और रूट चार्ट तय, DM-SSP ने किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details