बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में शराबी चौकीदार बर्खास्त, DM का एक्शन, थाने में जब्त शराब को चुराकर गटकने का आरोप - बांका में शराबी चौकीदार बर्खास्त

Banka DM Dismissed chowkidar: बांका में डीएम में शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है. थाने में जब्त शराब को चुराकर पीने के मामले में पदस्थापित चौकीदार को दोषी पाए जाने के बाद जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में चौकीदार बर्खास्त
बांका में चौकीदार बर्खास्त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 6:38 PM IST

बांका:बिहार के बांका थाना में पदस्थापित चौकीदार सुरेश यादव को शराब पीने के दोषी पाए जाने के बाद डीएम अंशुल कुमार ने बर्खास्त कर दिया है. बड़ी बात यह है कि चौकीदार ने थाने में जब्त शराब को चुराकर पी ली थी. शराब पीने के बाद चौकीदार ने बोतल को विजयनगर हडियासा मोड़ के पास हनुमान मंदिर के पीछे नाला में फेंक दिया था, जो थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

बांका में चौकीदार बर्खास्त: बताया जाता है कि बांका थाने में पदास्थापित चौकीदार सुरेश यादव ने थाना में जब्त शराब को चुराकर पी लिया था. जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष को हुई. उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई. जांच में चौकीदार ने मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के प्रदर्श में रखे शराब को थाने के सिरिस्ता से निकाल लिया जो थाने में लगी सीसीटीवी से कैद हो गया.

चौकीदार से स्पष्टीकरण :बांका थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया कि चौकीदार द्वारा किया गया कार्य सरकारी सेवक नियम के विरुद्ध था. जिसमें वे दोषी पाए गए. दोषी पाए जाने के पूर्व इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उसके बाद आरोपी चौकीदार जानबूझकर मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 का उल्लंघन किया गया है. जिसके बाद डीएम ने गुरुवार को चौकीदार को सेवा से बर्खास्त कर दिया.

"बांका थाना के सिरिस्ता रूम में पकड़ाये शराब को निकाल कर पीने के मामले में जिलाधीकारी ने चौकीदार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. शराब पीने के बाद चौकीदार हनुमान मंदिर के पीछ नाला में बोतल फेंकने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जांच में दोषी पाये जाने के बाद डीएम ने बर्खास्त कर दिया है."- शम्भू यादव, बांका थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

Bihar Crime : 'ये काम में रोड़ा अटकाता है.. मार दो'.. बांका में शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मी की आंख फोड़ी

Attack On Police In Banka: कटोरिया में शराब माफिया को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, एक सिपाही का सिर फूटा

Last Updated : Nov 9, 2023, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details