बांका:बिहार के बांका थाना में पदस्थापित चौकीदार सुरेश यादव को शराब पीने के दोषी पाए जाने के बाद डीएम अंशुल कुमार ने बर्खास्त कर दिया है. बड़ी बात यह है कि चौकीदार ने थाने में जब्त शराब को चुराकर पी ली थी. शराब पीने के बाद चौकीदार ने बोतल को विजयनगर हडियासा मोड़ के पास हनुमान मंदिर के पीछे नाला में फेंक दिया था, जो थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
बांका में चौकीदार बर्खास्त: बताया जाता है कि बांका थाने में पदास्थापित चौकीदार सुरेश यादव ने थाना में जब्त शराब को चुराकर पी लिया था. जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष को हुई. उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई. जांच में चौकीदार ने मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के प्रदर्श में रखे शराब को थाने के सिरिस्ता से निकाल लिया जो थाने में लगी सीसीटीवी से कैद हो गया.
चौकीदार से स्पष्टीकरण :बांका थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया कि चौकीदार द्वारा किया गया कार्य सरकारी सेवक नियम के विरुद्ध था. जिसमें वे दोषी पाए गए. दोषी पाए जाने के पूर्व इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया. जिसका संतोषजनक जवाब नहीं मिला. उसके बाद आरोपी चौकीदार जानबूझकर मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 का उल्लंघन किया गया है. जिसके बाद डीएम ने गुरुवार को चौकीदार को सेवा से बर्खास्त कर दिया.