बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 31 जुलाई तक लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सजग हुआ जिला प्रशासन - बांका में कोरोना महामारी का प्रभाव

बिहार में फिर से लागू लॉकडाउन के कारण जिले में इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं बुधवार को कोरोना से एक मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन का सख्त है. लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.

Banka district administration cautious about the applicable lockdown in Bihar
Banka district administration cautious about the applicable lockdown in Bihar

By

Published : Jul 16, 2020, 5:18 PM IST

बांका: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इसका असर जिले की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. वहीं बाजार पूरी तरह से बंद है. मेडिकल और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई है.

बता दें बुधवार कि देर रात बांका में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. लॉकडाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर की सड़कों, चौक चौराहा और प्रखंड मुख्यालयों में अधिकारी से लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण सभी चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. ताकि लॉकडाउन का पालन करवाया जा सके. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. पुलिस मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरत रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार किया जा रहा है.

जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामले
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह आंकड़ा 330 तक पहुंच गया है. बांका नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना की कुछ ज्यादा ही मरीज पाए गए हैं. बीते 1 सप्ताह में 80 से अधिक पॉजिटिव मरीज शहरी क्षेत्र से मिले हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details