बांका:कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर गए. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों की जमकर क्लास लगाई. वहीं मॉल संचालक और दुकानदारों को भी उन्होंने तय समय पर बंद करने का निर्देश दिया.
एसडीएम ने बताया कि भ्रमण के दौरान अधिकांश दुकानें बंद पाया गया. वहीं उन्होंने कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहे बढ़ोतरी को लेकर लोगों से अपील की है कि बिना कोई कारण घर से बाहर न निकलें. इसके साथ ही सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की बात कही.
ये भी पढ़े:एम्स में बेकाबू होती भीड़ कोरोना को दे रही खुला आमंत्रण..!
गाइडलाइन का करना होगा पालन
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. सरकार की ओर से संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए शाम सात बजे के बाद मॉल, दुकान सहित अन्य पब्लिक प्लेस को बंद करने का आदेश जारी किया है. गाइड लाइन जारी होने के बाद उसका पालन करवाने के लिए एसडीएम और एसडीपीओ सड़कों पर उतर आए. जहां पहले दिन उन्होंने दुकानदारों को हिदायद देकर छोड़ दिया.
ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर एक्शन में निगम, अधिकारियों को जारी विशेष निर्देश
लोगों को लगाई फटकार
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने भ्रमण के दौरान तय समय पर मॉल बंद नहीं किए जाने को लेकर कई मॉल के मैनेजरों को फटकार लगाई. एसडीएम ने कहा कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन सभी को करना होगा. वहीं सड़कों पर शाम सात बजे के बाद बेवजह घुमने वालों को भी एसडीएम और एसडीपीओ ने फटकार लगाई.