बांका: बिहार के बांका कोर्ट ने शराब कारोबारी को सजा सुनाई (Banka Court Sentenced Liquor Businessman) है. बांका अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय जावेद अहमद खान की अदालत ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को दोषी पाकर दस साल की सजा और एक लाख अर्थदंड की सजा सुनाई है. वहीं अर्थदंड की राशि नहीं देने पर अतिरिक्त छह महीने की सजा भुगतनी होगी.
ये भी पढ़ें-मद्य निषेध मामले में 2 शराब माफियाओं को 5 साल का सश्रम कारावास, 1 लाख का जुर्माना
अवैश शराब का मामला: अभियोजन पक्ष की जानकारी के अनुसार तत्कालीन मध निषेध विभाग के पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में शराब ट्रक के द्वारा लाया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही तत्कालीन मध निषेध विभाग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने 4 जुलाई 2021 को भागलपुर-दुमका मार्ग पर बाराहाट थाना अंर्तगत एक ट्रक को सन्देह के आधार पर रोका.