बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बार काउंसिल के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, 15 अप्रैल को मतदान - प्रबंध समिति

बिहार स्टेट बार काउंसिल के निर्देश पर बांका जिला बार एसोसिएशन एंव जिला एडवोकेट एसोसिएशन के प्रबंध समिति का चुनाव हर 2 साल में होता है. इस चुनाव में 27 सदस्यों वाली एक पावरफुल कमेटी गठित होती है. जो चुनाव के बाद आने वाले 2 सालों तक बार एसोसिएशन की तमाम आर्थिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का नियंत्रण करती है.

बार कौंसिल चुनाव की जोरों पर तैयारी
बार कौंसिल चुनाव की जोरों पर तैयारी

By

Published : Apr 8, 2021, 12:38 PM IST

बांका: जिला के दोनों एडवोकेट एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. नई प्रबंध समिति का चुनाव किया जाना है. इसके लिए तिथि की भी घोषणा की जा चुकी है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 8 अप्रैल नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन है. 15 अप्रैल को जिला बार एसोसिएशन परिसर में मतदान होगा और इसी दिन शाम को मतगणना शुरू होगी. माना जा रहा है कि अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के विजेताओं के नाम इसी दिन घोषित हो जाएंगे. बाकी पदों की गिनती जरूरत पड़ने पर अगले दिन भी हो सकती है.

वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र कुमार शर्मा बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर
जारी अधिसूचना के मुताबिक जिला बार एसोसिएशन के इस महत्वपूर्ण चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एक बार फिर वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र कुमार शर्मा बनाए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया के मुख्य सहायक एवं पुस्तकालय प्रभारी सूर्य किशोर मिश्र ने बताया कि नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के लिए एन आर लेने का काम 1 अप्रैल से ही आरंभ हो गया है. 5 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गई है. 9 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और प्रत्याशियों की अंतिम सूची इसी दिन प्रकाशित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश : परिषदीय चुनाव में वोटिंग शुरू, 10 को होगी मतगणना

जिला बार एसोसिएशन कि 27 सदस्य कमेटी का चुनाव
जिला बार एसोसिएशन कि 27 सदस्य कमेटी का चुनाव होना है. इनमें अध्यक्ष एवं सचिव के एक-एक पद के अलावा उपाध्यक्ष के तीन, संयुक्त सचिव के तीन, सहायक सचिव के तीन, कोषाध्यक्ष के एक, विजिलेंस कमेटी के दो, अंकेक्षण कमेटी के दो तथा पुस्तकालय कमेटी के दो सदस्यों के चुनाव शामिल है. इनके अलावा कार्यकारिणी समिति के भी सात सदस्यों का चुनाव होना है.

इस चुनाव के लिए मतदान जिला बार एसोसिएशन परिसर में 15 अप्रैल को होगा और इसी दिन संध्याकाल में मतगणना आरंभ होगी. कई पदों के रिजल्ट इसी दिन आने की संभावना है. जबकि कुछ पदों के परिणाम अगले दिन भी घोषित किए जा सकते हैं. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर एसोसिएशन परिसर में गहमागहमी काफी बढ़ गई है. एसोसिएशन में चुनावी सरगर्मी के साथ-साथ सदस्य वकीलों की पूछ भी काफी बढ़ गई है.

प्रत्याशियों की सक्रियता ने बार काउंसिल चुनाव की सरगर्मी बढ़ाई
प्रत्याशियों की सक्रियता ने बार काउंसिल के चुनाव की सरगर्मी बढ़ा दी है. सदस्य वकील भी हर तरफ बस चुनाव की ही चर्चा कर रहे हैं. इस बार के चुनाव में कई पुराने प्रत्याशी भी दोबारा ताल ठोक रहे हैं. तो कुछ नए प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में आ रहे हैं. संपूर्ण वकालत खाना परिसर इन दिनों चुनावी राजनीति का आखाड़ा बन गया है. हर एक टेबल पर चुनाव की चर्चा हो रही है. कौन अध्यक्ष. कौन सचिव और कौन कोषाध्यक्ष, इस बात को लेकर गुटीय गोलबंदी होने लगी है. प्रत्याशी जहां अपने-अपने हिसाब से इस गोलबंदी को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं. वहीं सदस्य वकीलों की ओर से भी इस मौके का लुत्फ उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details