बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 6 शराब तस्करों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा - 6 liquor smugglers CATCH BY THE police

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में बहुत अहम सुराग भी मिलें हैं. जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

अपराधियों के साथ पुलिस

By

Published : May 8, 2019, 5:57 AM IST

बांका: राज्य में शराबबंदी के बावजूद लगातार अवैध रुप से शराब की बिक्री हो रही है. बांका में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए बांका जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. इस विशेष टीम ने 6 शराब तस्करों को आधा दर्जन बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

इनके पास से पुलिस ने 180मि.ली. की 48 बोतल विदेशी शराब, 35 लीटर अवैध चुलाई शराब और 3 मोबाइल भी बरामद किया है. इस कारोबार में चार शराब तस्कर शराब की तस्करी के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल करते थे.

कार्रवाई की जानकारी देती एसपी

चोरी की बाइक का करते थे इस्तेमाल
बांका की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि विशेष पुलिस टीम ने पहले तीन शराब तस्कर को बांका जिला के रजौन प्रखण्ड थाना क्षेत्र में पकड़ा. जिसमें चकपसिया गांव निवासी मदन कुमार दास, रजौन गांव निवासी कुंदन कुमार और कठौन गांव निवासी गोल्डन कुमार शामिल हैं. बाद में इनकी निशानदेही पर एक अन्य शराब तस्कर को नवटोलिया गांव से दबोचा गया. जिसकी पहचान संतोष कुमार यादव के रुप में हुई है. इन लोगों के पास से बरामद बाइक की शिनाख्त करने पर बाइक चोरी की निकली है.

पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के पास से मिली बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में बहुत अहम सुराग भी मिलें हैं. जल्द ही इस गिरोह का भंडाफोड़ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details