बांका: जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बसमत्ता यूको बैंक लूट के प्रयास में बुधवार को गिरफ्तार छह अपराधियों में एक अपराधी गुरुवार को बेलहर थाने से फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शौचालय ले जाने के क्रम में अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग गया.
फरार अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज
बता दें कि मामले में बेलहर थाना चौकीदार के बयान पर फरार अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही सभी थानों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. ताकि फरार अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
बैंक डकैत बेलहर थाने से हुआ फरार बांका निवासी रूपेश कुमार फरार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छह गिरफ्तार अभियुक्तों में एक धर्मपुर बांका निवासी रूपेश कुमार गुरुवार सुबह शौच के लिए चौकीदार श्यामसुंदर राम के साथ बाहर गया था. चौकीदार के हथकड़ी की रस्सी छोड़ दिए जाने के कारण रूपेश कुमार वहां से फरार हो गया. साथ ही मामले में आरक्षी अधीक्षक को भी सूचना दे दी गई है.
छह बदमाशों को किया गया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि बुधवार को जिले के यूको बैंक बसमत्ता शाखा को लूटने से जिला पुलिस ने बचा लिया था. साथ ही पुलिस ने बैंक लूटने पहुंचे छह बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता भी पाई थी. बता दें कि मौके से बदमाशों के पास से 3 लोडेड पिस्टल और चोरी हुई 2 बाइक भी बरामद की गई थी.