बांका:काली पूजा के अवसर पर बांका, बौसी, बाराहाट, बेलहर, चांदन कटोरिया, अमरपुर सहित सभी प्रखंडों में लगने वाली काली पूजा का मेला भी दुर्गा पूजा की तरह फीका रहेगा.
सरकारी निर्देश के आलोक में मेला पर प्रतिबंध होने के कारण पूजा व्यवस्थापक ने मेला लगाने और मेला परिसर में दुकान लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन सुबह से ही महिलाओं का पूजा-पाठ का दौर चल रहा है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक
कोरोना महामारी को देखते हुए पूजा व्यवस्था भी सिलसिलेवार ढंग से की गई है. जिससे मंदिरों में भीड़ जमा नहीं हो सके. साथ ही कहीं भी किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है. फिर भी प्रशासन ने सभी मेला स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है.
समय पर मूर्ति विसर्जन
जिससे कहीं से भी भीड़-भाड़ और अन्य तरह की अड़चन नहीं हो. जिला प्रशासन के अनुसार सभी पूजा समितियों को सतर्क कर दिया गया है और समय पर मूर्ति विसर्जन का भी आदेश दे दिया गया है.