बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शराब तस्करी में जब्त 19 वाहनों की हुई नीलामी, 7 लाख से अधिक राजस्व की होगी प्राप्ति - vehicles seized during liquor smuggling in Banka

शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में की गई.

Auction of vehicles seized in liquor smuggling
Auction of vehicles seized in liquor smuggling

By

Published : Jan 27, 2021, 5:49 PM IST

बांका: जिले में शराब तस्करी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी बुधवार को उत्पाद विभाग द्वारा शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में की गई. उत्पाद विभाग की ओर से 19 वाहनों की नीलामी डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर की गई. जिसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोरव्हीलर की 19 गाड़ियों की आज बोली लगी. सबसे महंगी वाहन 1 लाख 54 हजार में नीलाम हुई.

वाहनों की खरीदारी में लोग ले रहे दिलचस्पी
मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब की तस्करी के खिलाफ छापेमारी में उत्पाद विभाग ने कई वाहन जब्त किए थे. जिसकी नीलामी डीएम के आदेश पर की गई है. उत्पाद विभाग के कार्यालय में पकड़ी गई 19 वाहनों को नीलामी के लिए रखा गया था. सभी वाहनों की बोली लगी है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि लोगों को सस्ते दर पर वाहन मिल जा रहा है. इसलिए लोग वाहनों की खरीदारी में रुचि ले रहे हैं. यही वजह है कि सभी वाहनों पर बोली लगी और उसके बाद बिक्री हुई. इच्छुक लोगों से पहले ही सिक्योरिटी मनी जमा करा लिया गया था.

ये भी पढ़ें:-पटना: राजद के पूर्व सांसद सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

शराब तस्करी में जब्त 19 वाहनों की हुई नीलामी
इस नीलामी में 19 वाहनों में आधा दर्जन चार पहिया, दो तीन पहिया और शेष दोपहिया वाहन शामिल है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम द्वारा गठित समिति द्वारा शराब तस्करी के मामले में जब्त किए गए वाहनों को आदेश मिलने के बाद नीलाम किया गया है. नीलाम वाहनों से 7 लाख आठ हजार की राजस्व की प्राप्ति होगी. सबसे अधिक कीमत पर अल्टो कार बिकी. जिसकी न्यूनतम कीमत 22 हजार रखी गई थी. जिसे लोगों ने बोली लगाकर 1 लाख 54 हजार में खरीदा. जबकि होंडा हॉरनेट बाइक की कीमत 13 हजार रखी गई थी. जिसकी 54 हजार में बिक्री हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details