बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची दो पुलिस जवानों पर आरोपी के परिजनों ने हमलाकर (Police attacked in Amarpur) दिया. दोनों की पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिए. पुलिस पिस्टल छीनने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है. बांका के एसपी ने पुलिस के साथ मारपीट की बात काे स्वीकार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को मौलानाचक गांव के लालमोहन गोस्वामी को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.
इसे भी पढ़ेंः बांका में मिट्टी खुदाई के दौरान महिला के ऊपर गिरा धंसना, दम घुंटने से मौत
आरोपी के साथ हुई झड़पः पुलिस के पहुंचने के पूर्व टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश कुमार एवं महेंद्र सिंह गांव पहुंच गए तथा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगे. दोनों जवानों के साथ आरोपी की झड़प होते देख उसके परिजन पुलिस जवानों से भिड़ गए. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों जवानों को खदेड़ कर सजौर थाना क्षेत्र के लखानी पोखर गांव तक पंहुचा दिया. वहां के ग्रामीणों ने दोनों जवानों को बचाया. इस बीच दोनों के पिस्टल एवं मोबाइल भी छीन लिए जाने की बात कही (Pistol snatched from police in Amarpur) जा रही है.