बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग की मांग में जबरन सिंदूर डालने वाला युवक गिरफ्तार - बांका जेल

बताया जाता है कि जब लड़की स्कूल के बाद घर लौट रही थी, तभी आरोपी लड़के ने जबरदस्ती उसकी मांग भर दी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने जमकर हंगामा किया और थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बांका जेल (Banka Jail) भेज दिया है.

युवक भेजा गया जेल
युवक भेजा गया जेल

By

Published : Oct 23, 2021, 10:56 PM IST

बांका:बिहार के बांका (Banka) जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र में एक लड़की की मांग में जबरन सिंदूरभरने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में नाबालिग छात्रा की मां ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ केस (FIR) दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें:पंचायत का 'माहौल'...तो बार बालाओं संग ठुमके लगाकर वोट बटोर रहे उम्मीदवार

पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने बताया था कि शुक्रवार शाम उसकी बेटी स्कूल से घर लौट रही थी. इसी दौरान सुदेश्वर दास के 23 साल के बेटे सूरज दास ने उसकी बेटी का दुपट्टा खींच लिया और जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया.

लड़की के मुताबिक वह दोस्तों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, इसी दौरान लड़के ने जबरदस्ती उसकी मांग भर दी. इतना ही नहीं इस वाक्ये के बाद लड़के ने उसे प्रपोज भी किया. लड़के की इस हरकत के बाद लड़की ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वह अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपने परिजनों को बताया.

ये भी पढ़ें: VIDEO: जानिए कहां पर 24 घंटे से ज्यादा तक बार बालाओं का लगता रहा ठुमका, प्रशासन बेखबर

इस घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गया था. लड़की के परिजनों ने घटना के विरोध में पंजवारा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर जमकर बवाल काटा. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और आरोपी युवक और नाबालिग छात्रा को थाना ले गई.

जहां छात्रा की मां की लिखित शिकायत दर्ज कराने पर छात्रा को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस हिरासत में लेते हुए बांका जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details