बांका:बिहार के बांका जिले के रहने वाले एक आर्मी के जवान की (Banka jawan dies in Kashmir) कश्मीर में मौत हो गई. जवान लद्दाख के गलवान घाटी में ड्यूटी पर तैनात था. 21 अगस्त (रविवार) को बॉयलर फटने (Army jawan dies due to boiler explosion) से वह बुरी तरह से झुलस गया था. उसे लेह के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में एडमिट कराया गया था, जहां पिछले एक सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था, लेकिन मंगलवार की देर रात्रि आर्मी के जवान सुधांशु अपने जिदंगी की जंग हार गया.
ये भी पढ़ेंः कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ के जवान की दिल्ली में हुई मौत, शव पहुंचते ही शोक में डूबा गांव
माता-पिता का इकलौता पुत्र था सुधांशुः दिवंगत जवान बांका जिला के रजौन प्रखंड के नवादा सहायक थाना अंतर्गत सकहारा गांव के राजेश चौधरी और संगीता देवी का इकलौता पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ राहुल (22 वर्ष) था.परिजनों के मुताबिक घटना की सूचना के बाद सुधांशु के माता-पिता चंडीगढ़ पहुंच चुके थे. इधर जवान के मौत की खबर परिजनों को मिलते ही गांव सहित आसपास में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जवान के घर पर परिजनों को ढाढस बंधाने गांव सहित आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं
2020 में हुई थी सुधांशु की नियुक्तिः सुधांशु का वायरलेस ऑपरेटर के पद पर 2020 में नियुक्ति हुई थी. मृतक जवान को एक छोटी बहन मोनिका कुमारी है, जिसकी अभी हाल में ही शादी हुई थी. परजिनों ने बताया कि मृतक जवान का पार्थिव शरीर बुधवार की देर रात्रि तक या फिर गुरुवार सुबह तक आने की उम्मीद है. मृतक जवान के दादा अनंत चौधरी समेत अन्य परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल हो रहा है. मौत की खबर सुनने के बाद परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ेंः बिहार: राजकीय सम्मान के साथ जवान को दी गई अंतिम विदाई, बेटी बोली- मेरे पापा जैसा कोई नहीं