बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: SDPO के नेतृत्व में चलाया गया एरिया डोमिनेशन अभियान, अवैध शराब के खिलाफ की गई छापेमारी - बांका समाचार

जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में डेमिनेशन अभियान चलाया गया. इसके साथ ही कईं गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब और अवैध महुआ के कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गई.

area domination campaign regarding assembly election
एरिया डोमिनेशन अभियान

By

Published : Oct 8, 2020, 12:15 PM IST

बांका: जिले के बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में डेमिनेशन अभियान चलाया गया है. यह अभियान पुलिस पदाधिकारियों और सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएस) के माध्यम से कटोरिया थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया.

एरिया डोमिनेशन अभियान
फ्लैग मार्च का आयोजनइस डोमिनेशन अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने कई गांव में फ्लैग मार्च भी किया. विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में अमन, चैन, शांति और विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से लगातार एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है.अवैध शराब के निर्माण व विक्री के विरुद्ध छापेमारीकटोरिया के जंगली और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब और अवैध महुआ के कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गई. इसमें लगभग एक क्विंटल अवैध महुआ फूल, 10 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने इनारावरण, सुग्गासार, तीन सिमानी, सिकटीया, चिड़ैया मोड़, पलनिया, मालबथान, पड़रिया मोड़, बूढ़ीघाट आदि क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया.
एरिया डोमिनेशन अभियान
सीपीएमएफ की टीम रही साथएरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च अभियान में पुलिस टीम के साथ सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स (सीपीएमएफ) के पदाधिकारी और जबान भी काफी संख्या में शामिल रहे. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के साथ सीपीएमएफ के इंस्पेक्टर हरि कोटन, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, अवर निरीक्षक सरबी कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बिपिन प्रसाद यादव आदि दल बल के साथ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details