बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में एएनएम ने प्रसुति महिला से मांगा 500 रुपए, नहीं देने पर घंटों अस्पताल में करवाया इंतजार

बांका के शंभुगंज प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक एनएम ने प्रसुति महिला से घूस की मांग कर ली. डिलिवरी के वक्त मेहनत करने के एवज में उसने 500 रुपए मांगा. नहीं देने पर जच्चा और बच्चा को घंटों अस्पताल में रोक दिया. पढ़ें रिपोर्ट..

बांका अस्पताल में भ्रष्टाचार
बांका अस्पताल में भ्रष्टाचार

By

Published : Feb 12, 2022, 10:27 PM IST

बांका: बांका के शंभुगज प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर से कुव्यवस्था का मामला सामने आया है. अस्पतालकर्मी मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर उतारू हो गए. शुक्रवार को अस्पताल में एएनएम द्वारा मेहरपुर गांव के महादलित बस्ती के प्रसुती महिला से 500 रुपए अवैध वसूली का मामला सामने आया (ANM asked for illegal money at Shambhuganj Community Health Center) है. महिला ने जब गरीबी का हवाला देते हुए राशि देने में असमर्थता व्यक्त की तो एएनएम ने जच्चा और बच्चा को जबरन घंटों देर तक अस्पताल में रोक दिया.

यह भी पढ़ें- सिवान सदर अस्पताल पर लगा बच्चे की अदला-बदली का आरोप, बोले परिजन- 'हमारे बेटे को किसी और को दे दिया'

काफी देर तक अस्पताल प्रबंधन ने भी कोई रूचि नहीं ली तो पीड़िता शोभा कुमारी के परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम से की. दरअसल प्रखंड के मेहरपुर महादलित बस्ती के छोटू दास की पत्नी शोभा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की रात अस्पताल में भर्ती हुई. शुक्रवार रात को शोभा कुमारी ने एक पुत्र को जन्म दिया. पीड़िता ने बताया कि अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद एएनएम ने प्रसव में मेहनत करने के नाम पर 500 रुपए की मांग की.

पुत्र जन्म होने के बाद इस खुशी में शोभा कुमारी के परिजनों ने एएनएम सहित अन्य कर्मियों को मिठाई भी खिलाई. इसके बावजूद भी एएनएम रुपए की मांग पर अड़ी रही. अंत में परिजनों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की. डीएम के निर्देश पर सीएस ने अस्पताल प्रभारी से जवाब मांगा है. इस घटना के बाद बांका सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रभारी डॉ. अजय शर्मा से स्पष्टीकरण की मांग की है.

इस संबंध में एएनएम प्रमिला कुमारी ने बताया कि ईमानदारी से ड्यूटी करते आ रहे हैं. एएनएम ने रुपए मांगने की बात को निराधार बताया. वहीं अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त एएनएम को अस्पताल में रोस्टर ड्यूटी से हटा दिया गया है. पूर्व की तरह चूटिया-बेलारी पंचायत भेज दिया गया है.

ऐसी हीविश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details