बांका: बांका के शंभुगज प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर से कुव्यवस्था का मामला सामने आया है. अस्पतालकर्मी मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार करने पर उतारू हो गए. शुक्रवार को अस्पताल में एएनएम द्वारा मेहरपुर गांव के महादलित बस्ती के प्रसुती महिला से 500 रुपए अवैध वसूली का मामला सामने आया (ANM asked for illegal money at Shambhuganj Community Health Center) है. महिला ने जब गरीबी का हवाला देते हुए राशि देने में असमर्थता व्यक्त की तो एएनएम ने जच्चा और बच्चा को जबरन घंटों देर तक अस्पताल में रोक दिया.
यह भी पढ़ें- सिवान सदर अस्पताल पर लगा बच्चे की अदला-बदली का आरोप, बोले परिजन- 'हमारे बेटे को किसी और को दे दिया'
काफी देर तक अस्पताल प्रबंधन ने भी कोई रूचि नहीं ली तो पीड़िता शोभा कुमारी के परिजनों ने इसकी शिकायत डीएम से की. दरअसल प्रखंड के मेहरपुर महादलित बस्ती के छोटू दास की पत्नी शोभा कुमारी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार की रात अस्पताल में भर्ती हुई. शुक्रवार रात को शोभा कुमारी ने एक पुत्र को जन्म दिया. पीड़िता ने बताया कि अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद एएनएम ने प्रसव में मेहनत करने के नाम पर 500 रुपए की मांग की.