बांका(कटोरिया):विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से कटोरिया प्रखंड बाल विकास परियोजना की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सीडीपीओ वंदना दास के निर्देश पर कटोरिया बाजार के कहार टोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
बांका: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, वोट करने की अपील - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, वोट के लिए मतादाताओं को जागरुक करने को लेकर जगह-जगह मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है.
वोट देने के लिए किया प्रेरित
मतदाता रैली के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जागरुकता के लिए नारे लगाए. जिसमें 'लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सभी की भागीदारी', 'पहले मतदान, फिर जलपान', 'देश के मतदाता हैं, वोट देने आता है' नारे शामिल रहे. इसके साथ ही मतदान को लेकर शपथ ग्रहण भी कराया गया.
बनाई गई आकर्षक रंगोली
आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में 'स्वीप-बांका' कार्यक्रम के तहत आकर्षक रंगोली भी बनाई गई. इस मौके पर आंगनवाड़ी सेविका विद्या देवी, पार्वती देवी, सोमिता घोष, लखी देवी, जूली कुमारी, सहायिका नीलम देवी, मीना देवी के अलावा काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रहीं.