सारण:तरैया प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने हाथ पर मेहंदी रचा कर और स्लोगन लिखकर अपने - अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार व विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अपने - अपने पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने महिलाओं के हाथ पर मेहंदी से स्लोगन लिखा और बताया कि वोट आपका अधिकार है. इसका उपयोग करें और सही उपयोग करें.
सारण: आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मेहंदी रचा लोगों को वोट के लिए किया प्रेरित
बिहार में चुनावी शंखनाद हो चुका है. जहां पार्टियां एक ओर अपनी तैयारियों में जुटी हैं, वहीं प्रशासन भी लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक कर रहा है. इसके लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं.
लोगों को भा रही अनोखी पहल
मतदाताओं को जागरूक करने की इस अनोखी पहल की हर जगह प्रशंसा हो रही है. गांव टोला की महिलाओं व नवयुवतियों के हाथ पर मेहंदी लगा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का तरीका सबको भा रहा है. सेविकाओं ने संदेश दिया कि सभी लोग जाएं और अपने मत का इस्तेमाल करें.
लोगों जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन
इतना ही नहीं मतदान के दिन सभी मतदाताओं को अपने घर से निकाल कर बूथ तक अवश्य पहुंचाएं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरे क्षेत्र में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.