बांका : बिहार के बांका (banka) जिले में बेहतर पुलिसिंग को लेकर एसपी अरविंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. दो दिन पूर्व चार थाना के थानेदार को एक से दूसरे थाना में स्थानांतरित करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए काम में लापरवाही के आरोप में अमरपुर थानाध्यक्ष (Sho Suspend In Banka) एवं थाना लेखक को सस्पेंड करते हुए एक अन्य सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया है.
ये भी पढ़ें : शराब माफियाओं से साठ-गांठ के आरोप में थानाध्यक्ष सस्पेंड
दरसअल अमरपुर थाना की पुलिस ने दो दिन पहले लूट के मामले में पूछताछ के लिए सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने दो युवकों को थाना लाया था. जिसे पूछताछ के दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने आपा खो दिया और दोनों युवक को बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का मामला थाना के रजिस्टर में एंट्री नहीं की. पिटाई का मामला तूल पकड़ने के बाद थानाध्यक्ष ने रफा-दफा करने की भी कोशिश की. किसी ने सारे घटनाक्रम की जानकारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को दे दी. एसपी ने मामले की जांच कराने के लिए एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव को अमरपुर थाना भेजा.