बांका: जिले के चांदन पंचायत के वार्ड-4 में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं, आसपास के लोग भी काफी दहशत में है. दोपहर को बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ शंभु शरण राय, अनि खुर्शीद आलम वार्ड-4 पहुंचकर इलाके को सील करने का आदेश दे दिया. साथ ही तत्काल धारा 144 की घोषणा कर लोगों को इस वार्ड से बाहर जाने और इस वार्ड में आने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया है. इस पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
कोरोना वायरस को लेकर बांका के सभी संक्रमित वार्ड हुए सील, वाहन सहित हर आवागमन बंद - कंटेनमेंट जोन घोषित
बांका के चांदन मुख्यालय में एक युवक के संक्रमित पाए जाने पर डीएम के आदेशानुसार पूरे वार्ड को सील करने के आदेश दे दिया गया है. वहीं, कुछ घरों को विशेष रूप से सील कर दिया गया है.
आवागमन पूरी तरह बंद करने का निर्देश
कंटेनमेंट जोन घोषित के सभी निजी सार्वजनिक प्रतिष्ठान और मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसका उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी दुर्गाशंकर ने बताया कि प्रखंड के जितने भी स्कूलों और अन्य भवनों को क्वांरटीन और आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था. सभी को शुक्रवार से सेनेटाइज कराया जाएगा. जिससे स्कूल खोलने की स्थिति में वहां बच्चों को आने में कोई परेशानी नहीं हो. जबकि अंचलाधिकारी शंभू शरण राय ने बताया कि वार्ड नंबर 4 से गुरुवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 22 लोगों में से 20 का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. जबकि दो इन दिनों रांची में है.
संपर्क में आए लोगों का लिया जा रहा सैंपल
अंचलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भी अन्य लोगों का सैंपल भी धीरे-धीरे लिया जाएगा. क्योंकि हाल ही में इस घर से श्राद्ध कर्म का भोज खाने बहुत सारे ग्रामीण आए थे. जिसकी जांच कराना अति आवश्यक है. वहीं, अब ऐसे घर के अलावा भी कुछ परिवार के समक्ष पानी और शौचालय की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिससे उस वार्ड में तनाव की स्थिति बढ़ गयी है. सीओ शंभुशरण राय और बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि ने बताया कि सील किये गये सभी घरों को मास्क, साबुन और सेनेटाइजर वितरण किया जाएगा. इससे पहले कटोरिया, बौसी, अमरपुर, रजौन के भी ऐसे क्षेत्र को सील कर दिया गया है. जहां संक्रमित पाये गए हैं.