बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जज की अपील- रहें सतर्क, नहीं बनें भीड़ का हिस्सा - banka civil court

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बांका व्यवहार न्यायालय में मॉर्निंग सेशन लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह भीड़ का हिस्सा न बनें.

बांका
बांका

By

Published : Mar 19, 2020, 1:43 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 2:28 PM IST

बांका:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला व्यवहार न्यायालय ने भी सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. जिला जज बलराम दुबे ने बांका व्यवहार न्यायालय का जायजा लेकर लोगों से अनावश्यक भीड़ का हिस्सा न बनने की अपील की. साथ ही कहा कि ज्यादा जरूरी पड़ने पर ही लोग अपने घर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने वकीलों से भी अनुरोध किया कि वे सभी एकत्रित होकर ना बैठे हैं और न ही ज्यादा भीड़ इकट्ठा करें.

कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी
जिला जज बलराम दुबे ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. इसका कोई वैक्सीन या दवा नहीं है. केंद्र सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर पहले से ही बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रखंड स्तर पर स्कूल और कॉलेज, मॉल सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही कोर्ट परिसर को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है. यही नहीं, हाथ धोने के लिए हैंडवॉश, साबुन सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है. इसके आलवे लोगों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट


सिविल सर्जन को सख्त निर्देश
जिला जज बलराम दुबे ने बताया कि इजलास में कम से कम लोगों को शामिल कर जल्द से जल्द केस का निपटारा करने की अपील की गई है. कोरोना वायरस आदमी से आदमी में फैल रहा है. इसका दूसरा कोई कारण नहीं है. सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया गया है कि जिनके शरीर का तापमान बढ़ा हुआ है उनकी जांच कर तुरंत की जाए. कोरोना वायरस के मद्देनजर कोर्ट मे भी मॉर्निंग सेशन लागू कर दिया गया है.उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि 9 बजे तक सारे काम खत्म कर 11 बजे तक कोर्ट में ताला लगा दिया जाए. शुक्रवार से लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी और कम से कम केस की सुनवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 19, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details