बांका: पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब की बरामद, राइफल की गोली और बाइक भी जब्त - कुमरेल गांव में छापेमारी
बांका जिले में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब का भांड़ाफोड़ कर दिया और 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बांका:जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के कुमरेल गांव में पुलिस ने छापेमारी की. श्रवण कुमार के घर में पुलिस ने सूईया एसएसबी जवान के साथ मिलकर छापामारी किया है. इस दौरान पुलिस को 15 लीटर महुआ शराब, 19 राउंड राइफल की गोली, राइफल का बट, बंदूक की दो गोली और बिना नंबर की एक ग्लैमर बाइक बरामद की है.
पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने कुमरेल गांव निवासी श्रवण कुमार के घर छापेमारी की है. इस छापेमारी के पूर्व बेलहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुमरेल गांव से सटे नदी किनारे बनी झोपड़ी में अवैध शराब की बिक्री होती है. जहां बड़ी मात्रा में प्रतिदिन शराब की खेप पहुंचती है. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सूईया एसएसबी जवान और स्थानीय पुलिस ने साथ मिलकर टीम गठित कर देर रात धावा बोल दिया. पुलिस वाहन को देख अंधेरे का फायदा उठाकर दो युवक कुछ हथियार लेकर नदी के रास्ते भागने में सफल रहे. वहीं, पुलिस को झोपड़ी की तलाशी के दौरान 15 लीटर अवैध महुआ शराब, 19 गोली राइफल का बट, बंदूक और बाइक मिली.