बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में खोले जाएंगे दो कृषि क्लीनिक, सरकार देगी 2 लाख का अनुदान - ETV BHARAT BIHAR

Agricilture Clinics In Banka: बांका में दो कृषि क्लीनिक खोले जाएंगे. इस क्लीनिक से किसानों को खेती की सभी जानकारियां उपलब्ध होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू हो गया है. कृषि क्लीनिक स्थापित करने के लिए 15 जनवरी तक लोग आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए सरकार से 2 लाख का अनुदान मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 2:28 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में दो कृषि क्लिनिक खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कृषि क्लिनिक खुलने से किसानों को इसका काफी लाभ मिलेगा. यहां किसानों को खेती से संबंधित हर एक जानकारी प्राप्त कराई जाएगी. कृषि क्लिनिक स्थापित करने के लिए 15 जनवरी तक इच्छुक लोग अपना आवेदन जमा कर सकते है.

चयनित लोग बैंक से ले सकते लोन: मिली जानकारी के अनुसार, एक कृषि क्लिनिक अनुमंडल कार्यालय एवं दूसरा कृषि क्लिनिक प्रखंड मुख्यालय में खोला जाएगा. एक कृषि क्लीनिक खोलने में कुल 5 लाख खर्च होंगे. इसमें 40 प्रतिशत सरकार राशि अनुदान के रूप में सरकार देगी. कृषि क्लीनिक की स्थापना के लिए जिन लोगों का चयन किया जाएगा वह बैंक से लोन भी ले सकते हैं. वहीं, सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि दो किस्तों में भुगतान किया जाएगा.

उत्पादन संबंधित जानकारी दी जाएगी: कृषि क्लीनिक खोलने से किसानों को फसल उत्पादन संबंधित सभी तरह की सेवाएं यहां से दी जाएगी. किसान यहां पर मिट्टी जांच भी करवा सकेंगे. इसके अलावा कीट प्रबंधन के बारे में भी किसानों को सुझाव दिया जाएगा. दवा छिड़काव के लिए उपकरण और स्थानीय स्तर पर तकनीक किसानों को आसानी से उपलब्ध कराई जाएगी. कृषि क्लीनिक का स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य है कम लागत में उत्पादन को बढ़ाना और किसानों की आय में वृद्धि करना है.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ: कृषि क्लीनिक की स्थापना के लिए वैसे लोग आवेदन कर सकते हैं जो कृषि या उद्यान में स्नातक या फिर कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक पास हो. इसके अलावे उनके पास काम से कम दो वर्षों का कृषि और उद्यान अनुभव प्राप्त डिप्लोमा धारी, कृषि विषय में इंटरमीडिएट या रसायन में स्नातक पास हो. आवेदकों में कृषि स्नातकों को प्राथमिकता दी जाएगी. यहां पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ दिया जाएगा. चयन में स्नातकों को प्राथमिकता मिलेगी. साथ ही प्रत्येक क्लीनिक की स्थापना पर 2 लाख रूपये का अनुदान मिलेगा.

"बांका में दो कृषि क्लीनिक की स्थापना होनी है. इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तिथि 15 जनवरी है. सरकार उन्हें 2 लाख का अनुदान देगी." - सुजीत पाल, सहायक निदेशक

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में खुलेंगे चार कृषि क्लिनिक, किसानों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details