बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की भर दी मांग - high voltage drama of love couple in banka

बांका में फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की मांग (Marriage after love on Facebook in Banka) भर दी. इसके बाद थाने में दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्रेमिका ने भी उसी के साथ रहने की हामी भर दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

बांका में फेसबुक पर प्रेम के बाद शादी
बांका में फेसबुक पर प्रेम के बाद शादी

By

Published : Nov 19, 2022, 2:33 PM IST

बांका: बिहार के बांका में एक युवक ने विवाहित महिला से शादी (youth married to woman in Banka) कर ली. ऐसा करते महिला के परिवार वालों ने देख लिया. इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दरअसल, दोनों में फेसबुक पर प्यार हुआ था. इसके बाद महिला ने भी युवक के साथ शादी (youth married to woman) करके रहने की हामी जताई. वहीं युवक के परिवार वाले इस शादी से नाखुश हैं. उनका कहना है कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. यह मामला प्रतापपुर गांव का है. युवक मेहरपुर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः फेसबुक पर प्यार.. घर से भागकर की शादी.. अब लड़की इंसाफ के लिए काट रही थाने के चक्कर

आए दिन थाने में आ रहे फेसबुकिया प्रेम के मामलेः आज कल हर जगह फेसबुकिया प्यार का मामला काफी बढ़ गया है. इसमे उम्र और जाति सबकुछ को नजरअंदाज कर दिया जाता है. अक्सर ऐसे मामलों में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है. आए दिन पुलिस के पास ऐसे मामले पहुंचते रहते हैं. कुछ इसी तरह का मामला बांका में भी सामने आया है. जहां एक युवक और शादीशुदा महिला का प्यार फेसबुक पर परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली.

प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचा युवकः बांका के प्रतापपुर की महिला और मेहरपुर के युवक ने फेसबुक पर प्रेम होने के बाद शादी कर ली. दरअसल, मेहरपुर गांव के अशोक मंडल का 24 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार का प्रतापपुर गांव की एक शादीशुदा महिला से फेसबुक पर प्यार हो गया. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार इस तरह बढ़ती चला गया कि एक दूसरे से मिलना - जुलना भी शुरू कर दिया. इस क्रम में बीती देर रात प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी मुकेश कुमार साइकिल पर सवार होकर प्रतापपुर पहुंच गया और प्रेमिका के घर घुसकर उसकी मांग भर दी.

परिवार वालों ने पहले समझा चोरः युवक के घर में घुसने पर हल्ला-गुल्ला शुरू हो गया. घर में शोरगुल की आवाज सुन महिला के परिजन जग गए. पहले तो घर वाले चोर-चोर का शोर मचाना शुरू किया. आवाज सुन ग्रामीण भी दौड़कर पहुंचे. युवक को महिला के साथ देख परिवार वाले आग बबूला हो गए. लेकिन दोनों ने सब के सामने एक साथ जीने मरने की बात कहने लगे और मुकेश ने महिला की मांग सिंदूर से भर दी.


युवक के परिजन ने फंसाने का लगाया आरोपः घटना की जानकारी होने पर प्रेमी मुकेश के परिजनों भी मेहरपुर से भी कई लोगों के साथ प्रतापपुर पहुंच गए. मामला बिगड़ता देख किसी ने इसकी सूचना थाना को दे दी. इसके बाद अनि इंद्रदेव राय, रूपेश कुमार पुलिस बल के साथ प्रतापपुर पहुंचे और दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाना ले आए. सुबह से दिनभर थाना परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि यह प्रेम - प्रसंग का मामला है. दोनों पक्षों द्वारा थाना में शिकायत की गई है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है.
महिला ने युवक के साथ रहने की हामी भरीः महिला का स्पष्ट कहना हुआ कि करीब सात साल पहले बिना उसकी मर्जी के मालडीह में शादी हुई, लेकिन सच्चा प्यार मुकेश से है. लड़की ने जीवनभर मुकेश के साथ रहने की बात कही. प्रेमी मुकेश ने भी इस रिश्ते को स्वीकार किया. इधर मुकेश के परिजन इस शादी से खुश नहीं हैं. स्वजनों ने बताया कि मुकेश की शादी किसी अन्य जगह पर अगले माह तय है. साजिश के तहत उसे फंसाया गया.

"यह प्रेम - प्रसंग का मामला है. दोनों पक्षों द्वारा थाना में शिकायत की गई है. इसकी गहराई से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है"- संजय राउत, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details