बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम, 25 अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित - बांका में अधिवक्ता दिवस मनाया गया

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिन पर 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस मनाया गया. जहां कुल 25 अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. पढ़ें पूरी खबरें...

बांका में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम
बांका में अधिवक्ता दिवस पर कार्यक्रम

By

Published : Dec 4, 2022, 1:06 PM IST

बांका:देश केप्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन 3 दिसम्बर को मनाया (Dr Rajendra Prasad Birth Anniversary) जाता है. जिले के अधिवक्ताओं ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए अधिवक्ता दिवस मनाया. जहां कुल चार वैसे अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया जिसमें उन्होंने कुल पचास वर्ष तक अपना सेवा दिया. उसके बाद अधिवक्ताओं के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज मनाया जाएगा 'मेधा दिवस': पुरस्कृत होंगे इंटर व मैट्रिक के टॉपर

डॉ राजेंद्र प्रसाद का मनाया गया जन्मदिन: दरअसल यहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन मनाया गया. इसके साथ ही कई अधिवक्ताओं को इस दिन सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम शनिवार की देर रात तक चला. इसके बाद बांका कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति अनिल कुमार सिन्हा, सुनील कुमार पनवार, अरुण कुमार झा, और चंद्रशेखर झा ने सभी अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया. इसके उचित समाधान के लिए अधिवक्ताओं के साथ अधिकारियों को भी कार्य करने की जरूरत है. जिला कार्यक्रम में जिला जज देवराज त्रिपाठी सहित कई न्यायिक अधिकारियों ने भी अपना संबोधन दिया.

इससे पहले उच्च न्यायाधीशों के साथ डीएम अंशुल कुमार और एसपी सत्य प्रकाशने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया. कार्यक्रम में संत जोसेफ के बैंड द्वारा सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया. जिला विधिक संघ और एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया.

इसे भी पढ़ेंः प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती: सूझ-बूझ से अधिकारों का प्रयोग कर कायम की थी नई मिशाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details