बांकाःजिले में मंगलवार को बज्रताल निवासी अधिवक्ता प्रदीप चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गए. उसके बाद गंभीर हालत में उन्हें भागलपुर रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
रास्ता रोक कर मारी गोली
बताया जाता है कि प्रदीप चौधरी फुल्लीडुमर प्रखंड के खेसर थाना क्षेत्र के बज्रताल के रहने वाले हैं. ये घटना तब हुई जब प्रदीप अपने खेसर आवास से गांव बज्रताल जा रहा थे. तभी नहर किनारे प्राथमिक विद्यालय के पास तीन लोगों ने उनका रास्ता रोका और गोली मार दी.
ये भी पढ़ेंः खुलासा : बेउर जेल से रची गयी थी मनीष की हत्या की साजिश, 10 लाख की दी गयी थी सुपारी
घटनास्थल पर पहुंचे मजदूर
गोली की आवाज सुनते ही पास में काम कर रहे मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े. जहां प्रदीप चौधरी को खून से लथपथ देखा. हालांकि प्रदीप चौधरी खुद अपनी बाइक स्टार्ट कर गांव की ओर चल दिए और जब घर पहुंचे तो परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए फुल्लीडुमर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.
अस्पताल में घायल अधिवक्ता पुलिस ने घटना स्थल का लिया जायजा
खेसर थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल का जायजा लिया. लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का सुराग नहीं मिल पाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा. साथ ही साथ घटना के कारणों का भी खुलासा किया जाएगा.