बांका:जिले में अवैध उत्खनन और ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन मोड में है. डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर न सिर्फ वाहनों को जब्त कर रहे हैं, बल्कि जुर्माना भी वसूल रहे हैं. इसी कड़ी में डीटीओ अशोक कुमार ने बौंसी में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाकर 14 ओवरलोड ट्रक और हाइवा जब्त किया है. जिससे फाइन भी वसूला गया.
पांच लाख से अधिक का वसूला गया जुर्माना
डीटीओ अशोक कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह सहित अन्य पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 14 ओवरलोड ट्रक और हाईवा को जब्त किया गया है. वाहनों पर गिट्टी से लेकर बालू लोड था. जब्त वाहनों को बौंसी थाना परिसर लाया गया. जहां बारी-बारी से सभी वाहनों के कागजात की जांच की गई. जांचोपरांत पांच लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है.