बांका: जिले की अमरपुर नगर पंचायत के बाजार में जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने भारी पुलिस जवानों की मौजूदगी में गोला चौक, हलवाई टोला, पुरानी चौक, बस स्टैंड इलाके से अवैध अतिक्रमण हटाया. इस दौरान एसडीएम के साथ सीओ स्वाति कृष्णा भी मौजूद रहीं.
प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
बता दें कि अमरपुर बाजार में एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और सीओ स्वाति कृष्णा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. गुरुवार की दोपहर अचानक अधिकारियों का काफिला जेसीबी वाहन के साथ शहर के व्यस्ततम इलाके गोला चौक पहुंचा, जहां अधिकारियों ने लोगों को अलर्ट करते हुए अतिक्रमित भूमि को खाली करने का आग्रह किया. इस दौरान कई दुकानदारों ने जगह खाली कर दी, तो कई अड़े रहे.
यह भी पढ़े:भागलपुर: उद्योग विभाग के कार्यालय परिसर में अतिक्रमण, अधिकारियों को काम करने में होती है परेशानी
सड़कों को अतिक्रमणकारियों से कराया गया मुक्त
वहीं, अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के विरुद्ध करवाई करते हुए एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने अपनी मौजूदगी में जेसीबी वाहन के द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली करना प्रारंभ कर दिया. एसडीएम के सख्त तेवर देख अमरपुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एसडीएम ने भारी पुलिस जवानों की मौजूदगी में गोला चौक, हलवाई टोला, पुरानी चौक, बस स्टैंड इलाके में अतिक्रमण हटाया.
अतिक्रमण हटाने को लेकर कराई गई थी मारकिंग
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सड़कों से अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों से लगातार अपील की जा रही थी. साथ ही अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार एक महीने से मार्किंग भी कराई जा रही थी, लेकिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर स्थाई संरचना तैयार कर लिया था, जिसे जेसीबी के माध्यम से हटा दिया गया है और यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा.