बांका:बिहार के रोहतास जिले में कुछ दिन पहले ही एक पुल चोरी की घटना सामने आयी थी. जिसके बाद बिहार में जैसे पुल चोरी का सिलसिला ही शुरू हो गया. रोहतास के बाद जहानाबाद और अब बांका में भी 2004 में बना लोहे का पुल चोरी (kanwariya Bridge Theft In Banka) कर लिया गया. यहां भी चोर लोहे के पुल को 70 प्रतिशत गैस कटर से काटकर चोरी कर ली. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने पुल का जायजा लिया. जिसके बाद पुल निगम को आवेदन देकर बाकी बचे पुल को सुरक्षित करने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए
बांका में लोहे की पुल की चोरी:बता दें कि कांवरिया पथ पर लोहे की पुल चोरी की खबर मिलने के बाद जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों की नींद उड़ गई. स्थानीय पदाधिकारी पुल का जायजा लेने पहुंचे और बाकी बचे पुल को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए पुल का जायजा लेने स्थानीय पदाधिकारी को भेजा. सबसे पहले पुल पर बीडीओ राकेश कुमार और थानाध्यक्ष नसीम खान ने पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया.
बीडीओ ने मानी चोरी की बात:वहीं,बीडीओ ने भी माना कि पुल के उपयोग में नहीं रहने की वजह से चोरों की नजर इस पर पड़ी और अधिकतर भाग को काट कर चोर ले गए. जबकि लगभग सभी लोहे का नट बोल्ट खोलकर ले जाने की तैयारी भी की जा रही थी. इस संबंध में बड़े पदाधिकारियों से संपर्क करने के बाद बीडीओ ने बताया कि इस पुल को चोरी से बचाने के लिए बिहार सरकार के पुल निगम से संपर्क किया गया है. आवेदन देकर शेष बचे पुल के लोहे को खोलकर सुरक्षित रखने की बात कही गई है. पुल निगम से बनाए गए इस पुल को निगम ही सुरक्षित रख सकता है.अब इस पुल की कोई आवश्यकता नहीं है. पदाधिकारियों के पुल पर पहुंचने के बाद ग्रामीण भी पुल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पहले इस पुल का कांवरिया बहुत उपयोग करते थे. लेकिन साल 2012 में नया कांवरिया पथ बन जाने के बाद पुल उपयोग में नहीं रहा. जिससे चोरों की नजर इस पुल पर पड़ी और धीरे-धीरे पुल की चोरी शुरू हो गई.