बांका:जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने सख्त रवैया अखि्तयार किया है. धनराशि की निकासी करने के बावजूद भवन निर्माण नहीं कराने तथा आधे-अधूरे कार्य कराने वालों को अब नोटिस भेजा जा रहा है. डीएम सुहर्ष भगत और डीडीसी रवि प्रकाश से निर्देश मिलने के बाद सभी प्रखंडों में इसका अमल भी शुरू हो गया है. धोरैया में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य राशि लेने के बाद भी भवन निर्माण अधूरा रखने वाले पांच हजार लोगों को नोटिस भेजा गया है. यदि इसके बाद भी भवन निर्माण पूरा नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी लाभुकों को 31 मार्च तक कार्य पूरा कराना है.
यह भी पढ़ें -ग्रामीण विकास विभाग का बजट पास, CM के ड्रीम प्रोजेक्ट 'जल जीवन हरियाली' पर फोकस
लाभुकों को भेजा गया है सफेद और लाल नोटिस
बीडीओ अभिनव भारती ने बताया कि वरीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिझत बलियास पंचायत के बखड्डा, बखतौरा, बगरोइया एवं बलियास गांव के लाभुकों को सफेद नोटिस देकर सात दिनों के अंदर आवास का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया है. आवास पूर्ण नहीं करने पर लाभुकों के खिलाफ लाल नोटिस थमाते हुए नीलाम पत्र दायर होगा. पीएम आवास के लाभुकों से लगातार भवन निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए आग्रह किया जा रहा था, लेकिन वे इसे गंभीरता से नहींं ले रहे थे। अब प्रशासन सख्त हो गया है.
यह भी पढ़ें -धवस्त जल मीनार की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना शुरू
पांच हजार लाभुकों को नोटिस
बीडीओ अभिनव भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक, जिन्होंने धनराशि की निकासी कर आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया हैं, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के लगभग पांच हजार प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को नोटिस भेजा गया है. सफेद नोटिस वालों को अविलंब अधूरे कार्य को पूर्ण करने को कहा गया है. जबकि लाल नोटिस वाले को राशि उठाव के अनुसार काम नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. सभी लाभुकों को 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने को कहा गया है. नोटिस का अनुपालन नहीं करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.