बांका:बांका में नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास (rape attempt in banka) मामले में न्यायालय ने एक आरोपी को छह साल की सजा सुनाई गई है. बांका न्यायालय के एडीजे अनबर शमीम ने पोक्सो एक्ट में दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी सद्दाम अंसारी को दोषी पाया. जिसके बाद आरोपी को छह साल की सजा और दस हजार रूपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया.
ये भी पढ़ें-बक्सर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में FIR दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
2018 का है मामला:मामला शंभुगंज थाने के एक गांव का है. प्राथमिकी के अनुसार आरोप है कि 8 जून 2018 को एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जब सामान खरीदने असरगंज बाजार गया था. उसी दौरान ग्रामीण सद्दाम ने आठ साल की बच्ची को घर में अकेला पाकर जबरन उसके कपड़े उतारने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद लड़की की चीख पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और लड़की की इज्जत बचाई.