बांका: मोबाइल चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी कोरोना जांचके दौरान पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद चांदन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में दहशत कायम हो गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नोनिया गांव निवासी रोहित यादव के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: बड़े भाई की मौत के सदमे से गई छोटे भाई की जान, बोले पप्पू यादव- 'हत्यारे हैं सारे!'
चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
दरअसल, चांदन थानाध्यक्ष रविशंकर ने मोबाइल दुकान से चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया. जिनमें रोहित और मो. साहिल शामिल थे. दोनों आरोपियों को पुलिस ने थाने के हाजत में बंद कर दिया. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजने से पहले कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दोनों का कोरोना जांच कराया. जिसमें एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
इधर, मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, घटना पर थानाध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि इस समय पुलिसकर्मियों की जान पर आफत बनी हुई है. आरोपी कोरोना संक्रमित निकला तो यह मुसीबत को और बढ़ा देती है.